कोशिका ओर उसके प्रकार-1

 जब हम अपने चारों तरफ देखते हैं तो जीव व निर्जीव दोनों को आप पाते हैं । आप अवश्य आश्चर्य करते होंग एवं अपने आप से पूछते | होंगे कि ऐसा क्या है , जिस कारण जीव , जीव कहलाते हैं और निर्जीव जीव नहीं हो सकते । इस जिज्ञासा का उत्तर तो केवल यही हो सकता है कि जीवन की आधारभूत इकाई जीव कोशिका की उपस्थित एवं अनुपस्थित है । सभी जीवधारी कोशिकाओं से बने होते हैं । इनमें से कुछ जीव एक कोशिका से बने होते हैं जिन्हें एककोशिक जीव कहते हैं , जबकि दूसरे , हमारे जैसे अनेक कोशिकाओं से मिलकर बने होते हैं बहुकोशिक जीव कहते हैं ।

कोशिका क्या है ? ( what in cell ? )

कोशिकीय जीवधारी ( 1 ) स्वतंत्र अस्तित्व यापन व ( 2 ) जीवन के सभी आवश्यक कार्य करने में सक्षम होते हैं । कोशिका के बिना किसी का भी स्वतंत्र जीव अस्तित्व नहीं हो सकता । इस कारण जीव के लिए कोशिका ही मूलभूत से संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई होती है । जिस प्रकार मकान छोटी छोटी ईंटों का बना होता हैं , उसी प्रकार प्रत्येक जीवधारी का शरीर भी एक या अनेक छोटी - छोटी रचनाओं का बना होता हैं , जिन्हें कोशिका ( cell ) कहते हैं ।

एन्टोनवान लिवेनहाक ने पहली बार कोशिका को देखा व इसका वर्णन किया था । राबर्ट ब्राउन ने बाद में केंद्रक की खोज की । सूक्ष्मदर्शी की खोज व बाद में इनके सुधार के बाद इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा कोशिका को विस्तृत संरचना का अध्ययन संभव हो सका ।

कोशिका सिद्धांत ( Cell Theory )

I. कोशिका सिद्धान्त ( The Cell Theory )

पूर्व कल्पना के अनुसार- ‘ कोशिका जीवों की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक ईकाई है । ’ कोशिका सिद्धान्त जर्मन वनस्पतिज्ञ MJ . Schleiden ने सन् 1838 में पौधों के लिए तथा जर्मन प्राणी - विज्ञानी Theodor Schiwann ने सन् 1839 में जन्तुओं के लिए स्थापित किया था । Schawann के शब्दों में , प्रत्येक कोशिका एक जीव है तथा समस्त जन्तु तथा पेड़ - पौधों इन जीवों का समूह है . जो एक निश्चित क्रम से बंधे होते है तथा ये जीव पूर्ववर्ती अर्थात् पहले से स्थित जीवों से बनते है । सन् 1858 में विरकाव ( Virchow ) ने बताया कि ‘ कोशिकाओं की उत्पत्ति पूर्ववर्ती कोशिकाओं से होती है ’- “ Omnis Cellula e Cellula ” रेमाक ( Nageli ) , नैलेजी ( Nageli ) , पुरकिजे ( Purkinje ) तथा वॉन मोहल ( Von Mohi ) जीव वैज्ञानिकों ने कोशिका सिद्धांत की अनेक कमियों को दूर किया तथा कोशिका- सिद्धांत की स्थिति को निम्नलिखित प्रकार से बताया -

  • समस्त जीव का शरीर कोशिकाओं को समूह है ।
  • कोशिकाओं जैविक क्रियाओं ( Metabolic Activities ) की इकाई को प्रदर्शित करती है ।
  • नई कोशिकाओं पूर्ववर्ती कोशिकाओं से ही बन सकती है ।
  • कोशिकाएं आनुवंशिक ईकाई ( Hereditary Units ) भी है तथा इनमें आनुवंशिकता के गुण उपस्थित होते है ।
  • किसी भी जीव में होने वाले सभी क्रियाएं उसकी घटक कोशिकाओं में होने वाली विभिन्न जैव - क्रियाओं के कारण होती है ।
  • II. प्रोटोप्लाज्म सिद्धांत
  • मैक्स शुल्ज ( 1861 ) द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त , जिसके अनुसार प्रत्येक जीव का सजीव भाग ‘ प्रोटोप्लाज्म ’ होता है । कोशिका , मात्र एक संग्रहक क्षेत्र है , जो कोशिका झिल्ली द्वारा प्रोटोप्लाज्म को चारों ओर से घेरे रखता है । केन्द्रक भी इसमें ही निहित होता है ।

    III. जीव सिद्धान्त

    सैक्स ( 1874 ) द्वारा प्रतिपादित इस सिद्धान्तानुसार , प्रत्येक जीव एक इकाई की तरह कार्य करता है , जिसमें प्रोटोप्लाज्म की निरंतर संहति , अपूर्ण रूप से कोशिकाओं में विभक्त रहती है । आधुनिक शोधों के अनुसार , कोशिका एक ‘ उच्चस्तरीय व्यवस्थित आण्विक कारखाना ’ है । वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में कोशिका सिद्धांत निम्नवत है

Comments

Popular posts from this blog

PCR Polymerase chain reaction. By jagmohan sir

Red rot of sugarcane disease by jagmohan sir

Osmosis and diffusion